भगवानपुर(जितेंद्र सैनी) भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर रचित अग्रवाल से दूरी बनाए रखने वाले सुबोध राकेश के मंच पर पहुंचकर रचित अग्रवाल तथा भाजपा के लिए वोट मांगने को लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कटाक्ष करते हुए बोला कि वही सुबोध राकेश है जो रचित अग्रवाल के पिता को भूमाफिया बताते हुए उनकी संपत्ति की जांच कराने की बात कहते थे। इसके अलावा वो धनबल का रौब दिखाने तथा सरकारी संपत्तियों को कब्जाने के इल्ज़ाम लगाते थे और जांच कराने की बात करते थे अब एक मंच पर आकर दोनों ने दिखा दिया कि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले भी यही है जांच करवाने वाले भी यही है जिसकी जांच होनी है वो भी ये ही है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन किसकी जांच करवाता है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर की सम्मानित जनता सब देख रही है और समझ रही है कि कौन कितना दूध का धुला है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर की जनता से अपील है कि वो किसी के बहकावे में ना आए तथा एक जुट होकर कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने की कृपा करे क्योंकि कांग्रेस की एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने का काम करती हैं वो जाती धर्म से अलग हटकर विकास की बात करती हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि कांग्रेस प्रत्याशी बिल्कुल साफ छवि का आदमी है इसलिए गुलबहार भाई को जितने का काम भगवानपुर की जनता करे।