• Mon. Feb 10th, 2025

नगर निकाय चुनाव: मतदान शुरू, अपना-अपना वोट डालने को मतदाताओं में भारी उत्साह, बूथ स्थलों पर लगी लंबी कतार

ByTahseen

Jan 23, 2025
IMG 20250123 085949

रुड़की। नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रुड़की को छोड़कर नई बनाई गई चार नगर पंचायतों के लोग पहली बार मतदान को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

इस बार रुड़की नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 53 हजार 353 है। शहर में दस संवेदनशील और 23 अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है लोग लंबी लंबी लाइनों में मतदान केंद्र पर खड़े हैं।
रुड़की में जहां दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है वहीं दो प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना समर्थन दे चुके हैं। नगर निगम मेयर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस और एक निर्दलीय के बीच बताया जा रहा है हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं।
मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार भगवानपुर,इमलीखेड़ा,पाडली गुर्जर,और ढंडेरा नगर पंचायतों के लोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए पहली बार मतदान कर रहे हैं।लोग सुबह सवेरे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं।पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रुड़की में डेरा डाल लिया है।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *