• Wed. Feb 5th, 2025

गणतंव दिवस पर शहीदों की दी श्रद्धांजलि

ByTahseen

Jan 26, 2025

रुड़की। 76-वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्य समाज नंद विहार,रुड़की एवं शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच,रुड़की के तत्वावधान में सुनहरा स्थित ऐतिहासिक शहीद स्मारक स्थल वटवृक्ष पर देश के लिए शहीद हुए बलिदानियों का श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

IMG 20250126 234845

यज्ञाचार्य निरंजन देव जी पुरोहित बीटी गंज,आर्य समाज रुड़की एवं मास्टर सोमपाल सैनी के ब्रह्मत्व में सम्पन्न हुआ।यज्ञ के यज्ञमान कामेश सैनी एवं पुजा सैनी रहे।कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन आर्य समाज नंद विहार रुड़की के प्रधान हरपाल सिंह सैनी ने किया,तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम में पूर्व मेयर गौरव गोयल,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी देशबंधु सैनी,हरिकृष्ण सैनी,राजीव जायसवाल, सुशील भारद्वाज,सुखपाल कौशिक,चौधरी राजेन्द्र सिंह, श्रीमती अनीता,एडवोकेट नवीन जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीटी गंज आर्य समाज से ममता,दीपा,पुष्पेन्द्र आर्य,सुखवीर आर्य,एडवोकेट अनुज सैनी,नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच,रणवीर सिंह नीटू,बिजेंद्र,सोनु आर्य आदि मौजूद रहे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *