रुड़़की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को ग्राम बढेड़ी राजपुतान स्थित जल संस्थान द्वारा बनाई गई पानी की टंकी पर सैकडों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए।
इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और जल्द पानी सप्लाई की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने ग्रामीणों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त टंकी का निर्माण अप्रैल 2023 में पूरा होना था, लेकिन नहीं हो सका, जो बेहद शर्मनाक बात है। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल न मिलने से परेशानी बढ़ रही है। जल संस्थान की जितनी निंदा की जाये, उतनी कम है। उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि अब भाकियू बेदी ने इसका जिम्मा लिया है और जल्द ही लोगों के घरों तक उक्त टंकी का पानी पहुंचना शुरु हो जाएगा। वहीं मौके पर पहुंचे जल संस्थान के जेई ने कहा कि जल्द ही टंकी के अधूरे कार्य को पूरा कर घर घर पेयजल पहुँचाया जायेगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। जेई ने विश्वास दिलाया कि 28 फ़रवरी तक कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर भाकियू बेदी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पप्पू पुंडीर, रूडकी जिलाध्यक्ष राव सलमान साबरी, जिला उपाध्यक्ष राव अशरफ, जिला प्रभारी राव मोहसीन के आलावा कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।