• Wed. Feb 5th, 2025

पेयजल न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जल संस्थान के अधिकारीयों पर लगाए आरोप, पेयजल मिलने तक भाकियू बेदी लड़ेगी लड़ाई : राहुल बेदी

ByTahseen

Feb 5, 2025

रुड़़की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को ग्राम बढेड़ी राजपुतान स्थित जल संस्थान द्वारा बनाई गई पानी की टंकी पर सैकडों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए।IMG 20250205 224141

इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और जल्द पानी सप्लाई की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने ग्रामीणों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त टंकी का निर्माण अप्रैल 2023 में पूरा होना था, लेकिन नहीं हो सका, जो बेहद शर्मनाक बात है। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल न मिलने से परेशानी बढ़ रही है। जल संस्थान की जितनी निंदा की जाये, उतनी कम है। उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि अब भाकियू बेदी ने इसका जिम्मा लिया है और जल्द ही लोगों के घरों तक उक्त टंकी का पानी पहुंचना शुरु हो जाएगा। वहीं मौके पर पहुंचे जल संस्थान के जेई ने कहा कि जल्द ही टंकी के अधूरे कार्य को पूरा कर घर घर पेयजल पहुँचाया जायेगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। जेई ने विश्वास दिलाया कि 28 फ़रवरी तक कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर भाकियू बेदी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पप्पू पुंडीर, रूडकी जिलाध्यक्ष राव सलमान साबरी, जिला उपाध्यक्ष राव अशरफ, जिला प्रभारी राव मोहसीन के आलावा कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *