रूडकी। (सरफराज़ अली) संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने चालानी कार्रवाई के दौरान दर्जनों वाहन चालान काटे। इस दौरान एआरटीओ (ई) ने वाहन चालकों को रोड सम्बंधी नियम बताकर जागरूक भी किया।
कोर कॉलेज के समीप अंडर पास पर एआरटीओ (ई) कृष्ण चन्द्र पलडिया के नेतृत्व में एसआई रमेश पंत, राकेश थपलियाल, आरक्षी केके अंतिवाल, ओमकार ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहन, एचएसआरपी, हैलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड, ओवर स्पीड आदि उल्लंघन में लगभग 86 चालान किये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त एआरटीओ (ई) ने वाहन चालकों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।