• Mon. Feb 10th, 2025

संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने काटे चालान, नियमों के प्रति किया जागरूक

ByTahseen

Jan 27, 2025

रूडकी। (सरफराज़ अली) संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने चालानी कार्रवाई के दौरान दर्जनों वाहन चालान काटे। इस दौरान एआरटीओ (ई) ने वाहन चालकों को रोड सम्बंधी नियम बताकर जागरूक भी किया।

IMG 20250127 211555
कोर कॉलेज के समीप अंडर पास पर एआरटीओ (ई) कृष्ण चन्द्र पलडिया के नेतृत्व में एसआई रमेश पंत, राकेश थपलियाल, आरक्षी केके अंतिवाल, ओमकार ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहन, एचएसआरपी, हैलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड, ओवर स्पीड आदि उल्लंघन में लगभग 86 चालान किये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त एआरटीओ (ई) ने वाहन चालकों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *