• Wed. Feb 5th, 2025

मौ. मेहरबान ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट, लोगों का मिल रहा भारी समर्थन, जीतकर करूंगा क्षेत्र का चहुंमुंखी विकास : मेहरबान अली

ByTahseen

Jan 12, 2025

रामपुर। नगर पंचायत रामपुर से अध्य्क्ष पद के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मौ. मेहरबान लगातार जनसम्पर्क कर लोगों से वोट कि अपील कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का फूल स्पोर्ट उनको मिल रहा है।

IMG 20250112 163447

जनसम्पर्क के दौरान मौ. मेहरबान ने कहा कि जनता ने अन्य प्रत्याशियों को नकार दिया है। जनता एक ऐसे प्रतिनिधि की तलाश में है जो विकास की बात करता हो, लोगों के काम कर सके। हम विकास कराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सालों के काम एक साल में कर दिए जायेंगे। एक सवाल के जवाब में प्रत्याशी मौ. मेहरबान ने कहा कि जलभराव कि समस्या से निपटने के लिये नाले, नालियों को चौड़ा किया जायेगा। गहराई तक सफाई कराई जाएगी। अब तक रहे जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा बरसाती मौसम में लोगों को भुगतना पड़ता है। इसके अलावा यहां पेयजल की बड़ी गंभीर समस्या है, जिससे निपटने के लिये प्राथमिकता के तौर पर पानी की टंकी का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं। विकास के लिये आम आदमी पार्टी को वोट करें। मौ. मेहरबान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच से बचें और आने वाले 23 जनवरी को मेरे चुनावी निशान झाडू पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनायें।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *