रूडकी। ढंडेरा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर ने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का बेहद प्यार और समर्थन मेरे साथ है। सर्वसमाज के लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जनता के अपार समर्थन के चलते मेरी जीत तय है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्य जनता के सामने हैं। मैंने लोगों के बीच रहकर जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चेयरमैन बनने के बाद विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा।