रुड़की। खानपुर विधायक ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने वर्तमान विधायक कार्यालय पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप लगाया है।
वहीं प्रणव सिंह के आवास जा रहे उमेश कुमार को पुलिस ने पहले ही रोक लिया। पूरे घटनाक्रम के बाद उमेश कुमार के कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह के बीच सोशल मीडिया जंग शनिवार से जारी है जहां खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां की तो वहीं देर रात विधायक उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव चलाकर जमकर गलियां दी।
इसके बाद कुंवर प्रणव के रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल पहुंचकर उन्हें ललकारा साथ ही बोला था कि अगर मर्द है तो इस प्रकार से उनके आवास पर आ जाएं। वहीं आरोप है कि आज अपने काफिले के साथ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पहुंचे और वहां जाकर जमकर गाली गलौज की और फायरिंग कर डाली पूरी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल की है। बताया गया है कि जिस समय कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार के आवास पहुंचे थे उस समय उमेश कुमार आवास पर नहीं थे।