• Thu. Feb 6th, 2025

मजबूत स्तिथि में नज़र आ रहे हैं शफ़क्कत अली, विकास कार्यों के नाम पर मांग रहे वोट, जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

ByTahseen

Jan 10, 2025

कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे शफ़क्कत अली काफ़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। उनका पिछला पांच साल का चेयरमैन का कार्यकाल काफ़ी बेमिसाल गुजरा।

IMG 20250110 151022

बात चाहे विकास की हो या फिर आमजन से सरोकार की, सभी क्षेत्र में शफ़क्कत अली ने मिसाल कायम की है। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता तन, मन, धन से शफ़क्कत अली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। शफ़क्कत अली द्वारा कराये गए विकास कार्य लोगों के सामने हैं। शफ़क्कत अली मधुर व्यवहार के व्यक्ति हैँ। इनकी मिलनसार शैली के लोग कायल हैं। और लोग पूरे मन से उनके साथ खड़े हैं। शफ़क्कत अली विकास के नाम पर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। जनता का पूरा समर्थन व प्यार उन्हें इस चुनाव में भी मिल रहा हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंद लोगों की निजी स्तर पर जमकर मदद की। इन सबके आलावा सरकारी योजनाओं का लाभ भी उनके द्वारा घर घर पहुँचाने का काम किया गया। उनके द्वारा की गयी खिदमत का सिला उन्हें चुनाव में मिलना तय है। क्योंकि, जनता को भी पता है कौन बुरे वक्त में उनके साथ खड़ा रहा और कौन विकास कराने में सक्षम है। लगातार जनता का अपार समर्थन व प्यार उन्हें मिल रहा है। चुनावी मैदान में अन्य प्रत्याशी भी हैं, जो जीत के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन शफ़क्कत अली को कम आंकना बहुत बड़ी गलतफहमी साबित हो सकती है। ज्ञात हो कि चुनाव में अक्सर रूठने-मनाने का दौर चलता है। इसमें भी शफ़क्कत अली कामयाब रहे। उन्होंने अपने रुठो को मनाया और कुनबा बढ़ाने का काम किया। बहरहाल, ये तो चुनाव सभी अपनी अपनी जीत का कयास लगा रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि कौन उनका सुख दुख का साथी है और कौन उनके वोटों का इस्तेमाल कर राजनैतिक लाभ कमाना चाहता है। 23 जनवरी को इलेक्शन होना है। अब देखना होगा कि कलियर की जनता किसको विजयी बनाकर चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाती है। यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *