रूडकी। नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 4 से कुमारी प्रतिज्ञा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा विकास कराने में सक्षम है।इस बार शहर में बदलाव कि लहर है। कहा कि मजबूत वार्ड ही विकास की धरोहर है। इसलिए कुमारी प्रतिज्ञा को भारी मतों से विजयी बनाये। इस दौरान प्रमुख समजसेवी एवं भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा युवा है। और युवा सोच के साथ लोगों का विकास करना चाहती इसलिए सब इसे अपना प्यार और आशीर्वाद अवश्य दें। इस मौके पर सुनील साहनी, आदर्श गुप्ता, संजय त्यागी, सरमोद साहनी, मुकेश पाल, विनीत प्रजापति, रविन्द्र प्रजापति, शयामलाल, विक्रम पाल आदि मौजूद।