रूडकी। नगर निगम रूडकी से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी तरन्नुम जहाँ के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस बार इतिहास बदलेगा मेयर की कुर्सी पर आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी विराजमन होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा लोगों के मुश्किल समय में साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जमाल में लोगों की सेवा करने का जज्बा है। जमाल लम्बे समय से लोगों की सेवा करता आ रहा है, इसलिये इस बार इसे सेवा का मौका जरूर दें। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जमाल अहमद ने कहा कि शहर में सुविधाओं का टोटा है। जाम और जलभराव कि सबसे गंभीर समस्या है। जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ता है। जीतने के बाद इन समास्यों से निपटा जाएगा। आप लोगों गलत और सही लोगों में फर्क देखना है। और आने वाली 23 जनवरी को मेरे चुनावी निशान केतली पर भारी संख्या में मतदान कर मुझे विजयी बनाना है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।