रुड़की। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर पंचायत ढंडेरा से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला और लोगों से वोट की अपील की। रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि अपना वोट देने से पहले जानने लें कि कौन आप लोगों का विकास कर सकता है। कांग्रेस विकास कराने में सक्षम है।
उक्त रोड शो कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर के कैंप कार्यालय से शुरू हुआ जो कि लक्सर रोड, शिवाजीनगर, बूचड़ी, मिलापनगर, राजबिहार आदि स्थानों से होकर गुजरा। रोड शो में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज भाजपा के नेता फिर नए जुमलो के साथ चुनावी मैदान में हैं लेकिन क्षेत्र के विकास और जनता के सरोकारों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ढंडेरा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी। अब जनता के हाथ में है कि ऐसे व्यक्ति को अपना चेयरमैन चुने जो इस नगर पंचायत को संवार सके। ढंडेरा नगर पंचायत का विकास कराने में उदय सिंह पुंडीर सक्षम हैं। उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि वह लंबे समय से जनता की सेवा में लगे हैं। उनके प्रयासों से ढंडेरा ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बना। उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायतवासियों की जिम्मेदारी है कि यहां के विकास के लिए वह ऐसा व्यक्ति चुने जो केवल क्षेत्र के विकास के बारे में सोचता और और लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करता हो। रोड शो में सूरज राणा, रूप सिंह पुंडीर, सुशील कुमार,राजेंद्र प्रधान, डाक्टर प्रवीण, मंजीत राणा, मनीष राणा, सूरज, नीरज राणा, दीपक चौहान, दीपक पुंडीर, जोनी राणा, योगेश पुंडीर,रघुवीर सिंह चौहान, जसबीर प्रधान, नौशाद मलिक, वीरेंद्र ठाकुर, राजकुमार, देवेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, कुंवर सिंह डंगवाल, साजिद, खुर्शीद, सुनीता, पूनम, राजेश्वरी, रानी आदि शामिल रहे।
Post navigation