रूडकी। रूडकी नगर निगम के वार्ड नं 14 से बसपा प्रत्याशी पूनम को वार्डवासियों फुल समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जिसके चलते पूनम मजबूत स्तिथि में दिख रहीं है।
अम्बेडकर चेतना भवन पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए नगर निगम रूडकी से बसपा मेयर प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की पार्टी है। जीतने के बाद रूडकी का बेहतर विकास कराया जायेगा। वार्ड प्रत्याशी पूनम ने कहा कि वार्ड का विकास कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि हम आ रहे हैं। आपके हर सुख दुख में आपके साथ खडे रहेंगे। दीन, दुखियों की सेवा हमेशा मैंने की है। यदि आपने आगे मौका दिया तो इस क्रम को जारी रखा जायेगा। हमें जीत मिले इसके लिये जरूरी है आप लोग बसपा को वोट करें। सत्यवती वर्मा और पूनम के लिये वोट करें। चुनाव निशान हाथी पर मोहर लगाकर बसपा के दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनायें।