झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ से कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी किरन चौधरी के नेतृत्व पूर्व राज्य मंत्री डॉ॰चौ. गौरव चौधरी ने डोर डुडोर कस्बे के मुख्य बाजार मे जनसंपर्क करते हुए किरण चौधरी के चुनावी निशान हाथ के पंजे पर मुहर लगाने की अपील की।
डोर 2 डोर जनसंपर्क करते हुए डॉ चौ.गौरव चौधरी ने कस्बे के मुख्य बाज़ार में सुबह सुबह व्यापारियों से मिलते हुए अपनी धर्म पत्नी किरण चौधरी के चुनावी निशान हाथ के पंजे पर मुहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कस्बे के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी चुनावी मैदान में है। आज उन्हें हर वर्ग जाति का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और सम्मान मिल रहा है। वहीं डाक्टर चौ.गौरव का व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत कर समर्थन देते हुए विश्वास दिलाया कि उन्हें विजयी बनाएँगे। वहीं डॉक्टर गौरव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी 23 जनवरी को जब आप अपना कीमती वोट देने जाएं। तो मेरी धर्म पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी के चुनावी निशान हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर विजय बनाये