• Wed. Feb 5th, 2025

बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने निकाला रोड शो, जीतने के बाद जमकर करूंगा जनता की सेवा : एड. संजीव वर्मा

ByTahseen

Jan 19, 2025

रूडकी। नगर निगम रूडकी से मेयर पद की बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ रोड शो में मौजूद रही। लोग मोटरसाइकिलों और कारों में सवार थे।

IMG 20250119 234210
उक्त रोड शो रविदास धाम से शुरू होकर मैंन बाजार, मछली मोहल्ला, रामपुर चुंगी, रामनगर से चंद्रपुरी पहुंचा जहाँ संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लेने के बाद निगम के सामने रविदास धाम पर पहुंचकर रोड शो समाप्त हो गयी। रोड शो के दौरान भीड़ में मौजूद युवाओं का जोश देखने लायक था। रोड शो के दौरान एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को अपना कीमती वोट दें जो आपकी आवाज़ बन सके। मैं कोई नेता नहीं हूं। जीतने के बाद एक सेवक की तरह आप लोगों की सेवा करूंगा। इसलिये आने वाली 23 जनवरी को बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के चुनावी निशान हाथी पर मोहर लगाएं।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *