• Wed. Feb 5th, 2025

झबरेड़ा में सैनी समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को दिया समर्थन, लड्डओं से तौला

ByTahseen

Jan 19, 2025

झबरेड़ा। झबरेड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस लगातार मजबूत होती जा रही है। अनेकों समाज द्वारा प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने का क्रम जारी है। रविवार को अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी को सैनी समाज के लोगों ने समर्थन दिया। उन्होंने प्रत्याशी को लड्डुओं से तौला। वहीं क्षेत्रीय विधायक और प्रत्याशी ने उनका आभार जताते हुए क्षेत्र के विकास का वादा किया।

IMG 20250119 184355
कस्बा स्थित बैठक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि विपक्षी धर्म की आड़ में लोगों को बांटने का काम कर रही है कहा कि वह लोग कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब को खराब करने का प्रयास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे में मिनी स्टेडियम बनना था लेकिन उसका पैसा लौटने का काम निवर्तमान चेयरमैन ने किया है। उन्होंने कहा अपने द्वारा किए विकास कार्य गिनाए। पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि यदि किरण चौधरी नगर पंचायत के अध्यक्ष बनती हैं तो वह विकास करेंगी उन्होंने कहा कि किरण चौधरी कस्बे की बहू है और लोगों का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। प्रत्याशी किरण चौधरी ने कहा कि यदि कस्बे की जनता ने उन्हें अध्यक्ष बनाया तो वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगी। वह 20 वर्ष पहले इस कस्बे में बहू बनकर आई थी लेकिन अब इस कस्बे की बेटी बनकर अपने परिवार की तरह संवारने का काम करेंगी। इस अवसर पर सैनी समाज के लोगों ने समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया। इस अवसर पर अर्जुन सैनी, मांगेराम सैनी, नरेश सैनी, मुकेश सैनी, सुरेश सैनी, पवन सैनी, मोनू सैनी, राम कुमार सैनी, बिट्टू सैनी,रॉबिंन,हुकुम सैनी,संजीव सैनी,मुल्किराज सैनी, सोनू शर्मा,रामकुमार सैनी, रमेश पवार,सुखपाल मुखिया, कलवा गोस्वामी, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *