• Thu. Feb 6th, 2025

विदुषी निशंक ने अनीता देवी अग्रवाल और वार्ड प्रत्याशी हिमांश कश्यप के पक्ष में मांगे वोट

ByTahseen

Jan 13, 2025

रूडकी। रुड़की नगर निगम चुनाव के निमित्त वार्ड 39 के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कि सुपुत्री डॉ विदुषी निशंक पहुंची इस अवसर पर उन्हें भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से ही शहर के विकास और नागरिकों की सेवा के लिए काम करती आई है ।

IMG 20250113 172518

उन्होंने कहा कि वार्ड 39 के कार्यालय का उद्घाटन इसी दिशा में एक कदम है, जिसका उद्देश्य शहर के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने आगे कहा कि भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हमेशा से ही शहर के विकास के लिए काम करते आए हैं । इस अवसर पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने सभी से भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल और वार्ड प्रत्याशी हिमांशु कश्यप के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि कहा कि यदि भाजपा का बोर्ड इस बार निगम में बनता है तो रुड़की नगर का चौमुखी विकास हो सकेगा। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने सभी नगर वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड के भाजपा प्रत्याशी हिमांशु कश्यप ने सभी मंचासीन भाजपा पदाधिकारी गणों का आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति और उपस्थित भाजपा पदाधिकारी गणों को धन्यवाद दिया और उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि वे भाजपा पार्टी के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम करने के लिए तैयार हैं।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, युवा नेता चेरब जैन, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति, आईटी प्रभारी सुशील रावत, मगू कश्यप, सौरभ सिंघल ,प्रेम सैनी, हिमांशु शर्मा आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *