• Thu. Feb 6th, 2025

उदय सिंह पुंडीर ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

ByTahseen

Jan 13, 2025

ढंडेरा। नगर पंचायत से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर लगातार जनसंपर्क लोगों से वोट के अपील कर रहे हैं।

IMG 20250113 135208
इस दौरान भारी जन समर्थन उन्हें मिल रहा है। मातृशक्ति का भी खूब सपोर्ट उनके साथ है। जनसम्पर्क के दौरान उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि कांग्रेस विकास कराने में सक्षम है। उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है। लोग तरह-तरह के आपको लालच देंगे। लेकिन आपको एक ऐसे व्यक्ति को वोट देना है जो हर समय आपके बीच रहकर आपके काम कर सके। श्री पुंडीर ने कहा कि मुझे सिर्फ आपका साथ चाहिये, मुझे काम कराना आता है। आने वाली 23 जनवरी को मेरे चुनावी निशान हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनायें। मेरी कामयाबी आप सबकी कामयाबी होगी।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *