ढंडेरा। नगर पंचयात ढंडेरा से सभसाद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुमन भारत बड़थ्वाल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। और सभी ने एक आवाज में सुमन भारत बड़थ्वाल को जीताने की बात कही। इस दौरान सुमन भारत बड़थ्वाल ने कहा कि मैं जीतने के बाद वार्ड का जमकर विकास करूंगा। मुझे काम करना आता है। मेरी एक आवाज पर लोगों की इकट्ठा हुई भारी भीड़ ने ये बता दिया है कि मेरी जीत पक्की है और ये लोग सच्चे मन से मेरे साथ हैं। उद्घाटन के बाद सुमन भारत बड़थ्वाल ने वार्ड में डोर टू वार्ड जनसम्पर्क कर वोट मांगे। से ल इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को मेरे चुनावी निशान छत के पंखे पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाये।