रूड़की। कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता और रूड़की नगर निगम से कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा रूडकी महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी ने मोहनपुरा वार्ड नम्बर 9 से पार्षद पद की प्रत्याशी रेणु देवी के चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया।
इस मौके पर सचिन गुप्ता ने भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों कि भारी उपस्थिति ने ये बता दिया है कि इस बार जीत हमारी होगी। अपना प्यार और आशीर्वाद यूं ही बनाये रखें। उन्होंने इस दौरान मातृशक्ति का भी धन्यवाद अदा किया। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि मेरे हाथों को मजबूत करने के साथ साथ आप लोग को रेणु को भी विजयी बनाना है। ताकि आपसी सहयोग से वार्ड का विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं पार्षद प्रत्याशी रेणु देवी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु वार्ड में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायेंगे। साथ ही सड़क, नाले, नाली की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को मेरे चुनावी हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र कुमार जाती, पूर्व विधयाक चौधरी यशवीर सिंह, मेलाराम प्रजापति एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।