रामपुर। नगर पंचायत रामपुर से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी जनाब आलमगीर ने गुरुवार की देर शाम रामपुर में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर आलमगीर ने कहा कि लोगों का बेहद समर्थन और प्यार मेरी जीत का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ लोग मेरे पास आकर कह रहे हैं कि क्षेत्र में आप जैसा ईमानदार इंसान और हमदर्द कोई नहीं है, इसलिए हम दिलो जान से आपके साथ हैं। जनाब आलमगीर रामपुर, इब्राहिमपुर सालियर में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। और अपने चुनावी निशान छत के पंखे पर मोहर लगाने कि अपील लगातार कर रहे हैं। कार्यलय उद्घाटन के दौरान प्रमुख एवं सक्रिय समाजसेवी भाई अनीस गौड़ ने कहा कि वैसे तो बहुत सारे प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से कुछ ऐसे भी जिन्होंने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व भी किया, लेकिन वो लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये। जनता ऐसे लोगों से त्रस्त है। जनता को एक ऐसा अपना नेता एवं सेवक चाहिए जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाए, दुख सुख में उनके काम आये। कहा कि जनाब आलमगीर एक ऐसी वाहिद शख्सियत हैं, जो लोगों के काम सके। लोगों की सेवा कर सके। उन्होंने आगे बताया कि हमारे गांव सालियर काफ़ी लोगों कि ख्वाहिश थी कि वो चुनाव लड़े, लेकिन गांव के सभ्य लोगों के आग्रह पर जनाब आलमगीर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए। इनका नाम सामने आने के बाद सब लोग इनके पीछे लामबंद हो गए। और यही वजह लोगों का भारी समर्थन हमारे साथ है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।