रूडकी। बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क वोट मांगे। जनता का फुल समर्थन और प्यार उनको इस दौरान मिला।
शनिवार को बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा और उनके भाई एडवोकेट संजीव वर्मा ने कृष्णानगर, राजेन्द्रनगर के अलावा विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों समर्थक उनके काफिले में शामिल रहे। जनसम्पर्क के दौरान एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि समय बदलाव का है। समय अब विकास कराने का है। उन्होंने कहा जनता से मेरी यही अपील है कि सही को चुने। आपका वोट आपकी ताकत है। इसलिए उसका सही इस्तेमाल करें। बेहतर विकास के लिये बसपा को वोट करें। प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने कहा कि जनता का बेहद प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है। यकीनन जीत हमारी होगी।