रूडकी। नगर में रामपुर रोड पर बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने एक चुनावी जनसभा में शिरकत की। इस मौके लक्सर विधयाक मौ. शहज़ाद भी मौजूद रहे। विधयाक मौ. शहज़ाद ने कहा कि बसपा निचले पायदान से विकास कार्यों की शुरुआत करती है। जबकि भाजपा और कांग्रेस ऐसा नहीं करती।