रूडकी। नगर निगम रूडकी से बसपा की मेयर पद की प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के भाई एडवोकेट संजीव वर्मा ने शहर के बीटी गंज, मुख्य बाजार के अलावा विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील की। संजीव वर्मा को दुकानदारों का पॉजिटिव रेस्पॉन्स इस दौरान मिला। सभी ने सहयोग की बात कही। एडवोकेट संजीव वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह हाथी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। इस दौरान सैकडों समर्थक उनके साथमौजूद रहे।