रूडकी। रूडकी नगर निगम के मोहनपुरा में बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के लिये वोट मांगते हुए एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि मैं यहाँ कोई झूठे वायदे करने नहीं आया हूं।
मैं जो कहता हूं वो करता हूं। मैं हमेशा, दबे कुचलो की आवाज बना हूं, जो आपने देखा भी है। नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को बचाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। आप लोगों के उत्थान और विकास के लिये मैं हर समय मौजूद रहूंगा। ये मेरा आपसे वायदा है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी ने कहा कि समाज के लोगों की उन्नति को लेकर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती हर संभव प्रयास में हमेशा लगी रहती हैं। समाज के उत्थान और क्षेत्र के विकास के लिये बसपा को वोट दें। वहीं प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने चुनावी निशान हाथी पर मोहर लगाकर विजयी बनाने कि अपील की।