रूडकी। नगर निगम रूडकी से बसपा मेयर पद की प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है। वे लगातार वार्ड टू वार्ड जाकर अपने पक्ष मैं मतदान की अपील कर रहीं हैं। जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। बुधवार को उन्होंने मोहम्मदपुर में जनसम्पर्क के साथ एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख़्यमंत्री बहन कुमारी मायवती का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।