• Wed. Feb 5th, 2025

निकाय चुनाव: मुबशशिर एडवोकेट को मिल रहा समर्थन जीत की दे रहा गवाही, वार्ड वासियों के आग्रह लड़ रहा चुनाव

ByTahseen

Jan 9, 2025
IMG 20250109 161935

रुड़की। नगर निगम रुड़की के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है।
निर्दलीय के रूप में वार्ड नंबर 33 से पार्षद का चुनाव चुनाव लड़ रहे एडवोकेट मुबाशिर ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

IMG 20250109 161029
बताते चलें कि एडवोकेट मुबाशिर पिछले लंबे अरसे से समाज सेवा में जुटे हुए है। वे वार्ड 33 से लेकर शहर के अधिकतर हिस्सों की जन समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष उठाते रहे और उनका निराकरण करते रहे। अपने वार्ड से जब भी उनकी जरूरत किसी भी वार्ड वासी को पड़ी वह रात दिन उनकी सेवा में तत्पर रहे। मुबाशिर एडवोकेट ने कई बड़े मामलों में अपनी जन सहभागिता निभाते हुए एसडीएम से लेकर नगर निगम तक अपनी आवाज को लोगों की आवाज बनकर बुलंद किया और उनकी समस्याओं का निपटारा कराया। मुबशशिर कांग्रेस से पार्षद का टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों ने उनसे निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का आग्रह किया, इसके बाद वे चुनावी अखाड़े में उतरे गए, अब जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है मुबाशिर एडवोकेट का चुनाव बढ़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 33 के निवासियों से मिल रहा समर्थन इस बात का गवाह बन रहा है कि मुबाशिर एडवोकेट की जीत निश्चित है। मुबाशिर एडवोकेट के बड़े भाई एडवोकेट बिलाल अहमद व उनकी टीम मुबशशिर की जीत को लेकर दिन रात वार्ड वासियों से संपर्क कर रहे हैं।
मुबाशिर एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह में लोगों की समस्याओं में वे दिन-रात खड़े रहे और उनका निदान कराते रहे इसी तरह वह लोगों की सेवा करते रहेंगे, नगर निगम में वार्ड वासियों के हक हकोक के लिए आवाज को बुलंद करेंगे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *