ईमलीखेड़ा। नगर पंचायत ईमलीखेड़ा से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने चुनावी कार्यालय को उद्घाटन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे। साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
जनसमूह को संबोधित करते हुए मनोज सैनी उर्फ़ शहरी ने कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं। मैं सेवक हूं। आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं। मैं सालों से आप लोगों के बीच हूं और आपकी सेवा कर रहा हूं। कहा कि यदि आप लोगों ने मुझे मौका दिया तो मैं अवश्य ही अध्यक्ष बनाकर क्षेत्र की दशा व दिशा सुधारने का काम करूंगा। अधर में लटके सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। सरकारी गैर सरकारी सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। मुझे जरूरत है तो सिर्फ आपके साथ की। आप अपना साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखें। यकीनन जीत हमारी होगी। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।