• Wed. Feb 5th, 2025

यजुर प्रजापति ने किया चुनावी कर्यालय का उद्घाटन, भारी संख्या में पहुंचे लोग, शहर के नेतागण व गणमान्य भी रहे शामिल

ByTahseen

Jan 8, 2025

रुड़की। नगर निगम के वार्ड नंबर 21 के भाजपा प्रत्याशी यजुर प्रजापति ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भारी संख्या में वार्ड वासियों की भीड़ देखने को मिली। इसके साथ ही शहर के बड़े नेता व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

IMG 20250108 090739

इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि यजुर प्रजापति एक युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जो शिक्षित भी है और विकास कराने में सक्षम भी है। यजुर पिता संजय प्रजापति ने भी पार्टी की काफी सेवा की है, जिसके फलस्वरुप उनको पार्टी द्वारा टिकट दिया गया।अब आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बेटे, भाई को भारी मतों से विजयी बनाएं और वार्ड के विकास में हाथ बटाएं। प्रत्याशी यजुर प्रजापति ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं आप सबका है। यह जीत भी आप सबकी होगी। भाजपा विकास कराने में सक्षम है और भाजपा सिर्फ मुद्दों की बात करती है। जिस तरह आप लोगों ने यहां पहुंचकर मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है यह आशीर्वाद बनाए रखें। 23 जनवरी को मेरे चुनावी निशान कमल का फूल पर भारी मतदान कर विजयी बनाएं। पार्षद प्रत्याशी के पिता संजय प्रजापति ने कहा कि मैंने वर्षों पार्टी की सेवा की है और अगर जनता ने मौका दिया तो मेरा पुत्र यजुर प्रजापति भी पार्टी की सेवा करेगा। हम आपके ही बीच के लोग हैं। आप लोगों के बीच रहकर आपका काम किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *