रुड़की। नगर निगम रुड़की के वार्ड संख्या 21 के भाजपा प्रत्याशी यजुर प्रजापति ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे एवं शहर के गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता गौरव शर्मा ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। कहा कि मैं आरक्षण नियमों के चलते चुनाव नहीं लड़़ पा रहा हूं। पर इसका मुझे कोई मलाल नहीं है। हालांकि, मैं काफी लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब जबकि भाजपा प्रत्याशी के रुप में यजुर प्रजापति हमारे बीच हैं, हम सबको एकजुट होकर उन्हें जिताना है। गौरव शर्मा ने कहा कि मैं खुद भी घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील कर रहा हूं। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ड की जनता यजुर प्रजापति को अपना पूरा प्यार व समर्थन देगी और यजुर प्रजापति जीत कर वार्ड का विकास कराने में सार्थक साबित होंगे।