रामपुर। नगर पंचायत रामपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मेहरबान लगातार डो टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही अपने पक्ष मतदान की अपील कर रहे हैं। इस दौरान लोगों का भारी समर्थन व प्यार भी उन्हें मिल रहा है।
सोमवार की देर शाम रामपुर में जनसंपर्क के दौरान मेहरबान ने कहा कि जनता ने बहुत कुछ सहा है। जनप्रतिनिधियों ने यहां की भोली भाली जनता को जमकर बेवकूफ बनाया लेकिन अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। जनता को पता है कौन उनका है और कौन बेगाना है। मैं हमेशा से लोगों के बीच रहता आया हूं। लोगों के दुख सुख में साथ खड़ा रहा हूं और मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा की गई निरंतर सेवा का लाभ मुझे चुनाव में अवश्य मिलेगा। एक सवाल के जवाब में मेहरबान ने कहा कि सबसे गंभीर और मूल समस्या हमारे यहां जलभराव और कूड़े की है जिसको प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा के प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। अंत में उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 तारीख को मेरे चुनावी निशान झाड़ू पर भारी संख्या में मोहर लगाएं और विजयी बनाएं।मेरी कामयाबी आप सब की कामयाबी होगी।