बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कार्यक्रम में पहुंचे सर्वधर्म के लोग, भाजपा-कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त: चौधरी शीशपाल
रुड़की। नगर निगम रुड़की से बसपा मेयर पद की प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नगर की जनता इस बार इतिहास बदलने जा रही है और बसपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने का काम करेगी।
रामनगर में कचहरी के सामने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की नीतियों से पहले ही जनता त्रस्त है और निर्दलीय प्रत्याशी को भी कई बार जिताकर निगम में भेज चुकी है लेकिन बाद में वह भी इन दोनों दलों में शामिल होकर उनकी नीतियों पर काम करता है।