• Wed. Feb 5th, 2025

Baba Tarsem Singh Murder: …चार माह पहले बनाई थी हत्या की योजना, डेढ़ माह पहले हायर किए थे शूटर

Bydainikduniya.in

Apr 10, 2024
10 04 2024 murder 23693896

रुद्रपुर : Baba Tarsem Singh Murder: नानकमत्ता डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या करने वाले एक शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू का हरिद्वार में एनकाउंटर हो गया है।
अब फरार चल रहे दूसरे शूटर सर्वजीत सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड के असली मास्टरमाइंड व 10 लाख की सुपारी देने वाले का नाम भी सामने आ सकता है। यद्यपि अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि तरसेम सिंह की हत्या की योजना चार माह पहले बनाई गई थी।
घटना को अंजाम देने के लिए डेढ़ माह पहले शूटर पंजाब से 10 लाख रुपये में हायर किए गए थे। घटना से 11 दिन पहले बाजपुर में उन्हें राइफल उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस ने शूटरों के मददगार और राइफल उपलब्ध कराने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी
28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने नानकमत्ता डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सीसीटीवी में कैद हत्यारों की पहचान तरनतारन (पंजाब) निवासी सर्वजीत सिंह और फतेहगंज, नंगली, अमृतसर (पंजाब) निवासी अमरजीत उर्फ बिट्टू के रूप में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *