देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए है।
बात कांग्रेस की हो या बीजेपी की, टिकट की लड़ाई में नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदल रहे हैं।
ऐसे में दो पार्टियों के बागियों पर अब एक्शन होने जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां बागियों को लेकर खासा चिंतित हैं. दोनों दलों के बागी उम्मीदवार उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे है। सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने इन बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है।
पौड़ी जनपद समेत सभी जिलों में कई दर्जन से ज्यादा बागी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है। उम्मीद है कि 8 जनवरी तक इन पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।