• Wed. Feb 5th, 2025

बबलू राणा ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, जनता का स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ: बबलू राणा

ByTahseen

Jan 6, 2025

ढंडेरा।नगर पंचायत ढंडेरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक बबलू राणा ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर भारी संख्या में लोग उमड़े।

IMG 20250106 130131
लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बबलू राणा ने कहा कि उन्हें हर वर्ग व धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो उनकी जीत का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 8 साल से निरंतर लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहा हूं, जिसका लाभ मुझे यकीनन आगामी चुनाव में मिलेगा। मैं कोई व्हाट्सएप या फेसबुकिया नेता नहीं हूं। मैं धरातल से जुड़ा इंसान हूं जो हर वक्त अपने लोगों के बीच में रहता है। उनके दुख सुख में साथ खड़ा रहता है। कहा कि मैं जीतने के बाद इतना कार्य कराऊंगा कि जनता मुझे आगामी चुनाव में निर्दलीय ही अध्यक्ष बना देगी। उन्होंने सभी से आगामी 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह सिलेंडर पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उनके सुपुत्र अतुल राणा ने भी पिता के हक मतदान करने की अपील। कहा कि यदि जनता ने हमारा साथ दिया तो पंचायत ढंडेरा का चौमुखी विकास कराया जाएगा। इस मौके पर महक राणा, आलोक सिंह पुंडीर, ठाकुर सिंह बुंग्ला, राजकुमार सिंह, गॉड सिंह भंडारी, बीएन लखेड़ा, बीएस रावत, मोहन सामंत,तीरथपाल, राव असलम, उमेद अली त्यागी, सुबोध अशोक चौधरी, दर्शन लाल सैनी, बेद प्रकाश बख्शी, चौधरी दयाल सिंह, भारत सिंह चौहान, शशि पुंडीर, राहुल पुंडीर, अमन पुंडीर, गौतम राणा, अर्जुन राणा, रुद्र प्रताप सिंह, पवन पुंडीर आदि मौजूद रहे।
IMG 20250106 130121

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *