• Wed. Feb 5th, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा बोलीं रुड़की का विकास और समस्याओं से निजात दिलाना होगी पहली प्राथमिकता

ByTahseen

Jan 6, 2025
IMG 20250105 165813
रुड़की। मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की सीट पहली बार महिला आरक्षित हुई है,जिसमें कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर दिया है।उन्होंने कहा कि नगर की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए तथा इस क्षेत्र की मुख्य समस्या जल भराव,स्ट्रीट लाइटें तथा पक्के मार्ग न होने के चलते यहां के लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,उसका निदान प्राथमिक रूप से किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रामनगर की श्रीहरि रेजिडेंसी वासियों से मैं वादा करती हूं कि आपका सहयोग में आशीर्वाद मुझे मिला और मैं मेयर निर्वाचित हुई तो इन समस्याओं से त्रस्त क्षेत्रवासियों को बहुत शीघ्र छुटकारा मिलेगा।समिति अध्यक्ष शरद गोयल ने क्षेत्र की समस्याओं से मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अवगत कराते हुए कहा कि यह समस्या पुरानी है तथा यहां के वासियों का इन समस्याओं के निराकरण न होने  काफी परेशानी उठानी पड़ती है।वर्षा ऋतु में तो अधिकतर पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है,जिससे ना तो जल भराव हो जाता है।मार्गों एवं घरों में वर्षा का जल  भरने से लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ता है,जिस पर पूजा गुप्ता ने उनके समस्याओं को जायज ठहराते हुए इसके समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर समिति सचिव योगेंद्र चौहान,कोषाध्यक्ष आशीष आहूजा,डॉक्टर सुचित्रा रंजन,संयुक्त सचिव राजीव शर्मा,आनंद रावत,धीरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट,नीरज अग्रवाल,प्रदीप बधावन,शिवानी गुप्ता,यशपाल सिंह, अशोक प्रजापति,डॉक्टर राजेश रंजन,हिमांशु गोयल,अजय जैन, दीपशिखा गोयल,अनु चौहान,सविता आहूजा, पशुपतिनाथ शुक्ला तथा प्रदीप शुक्ला आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।

By Tahseen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *