भगवानपुर। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गार्डन में जनपद हरिद्वार पुलिस की ओर से ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत
“चौपाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर ड्रग्स फ्री देवभूमि पर आयोजन कार्यक्रम में वर्षिठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने नशे की रोकथाम पर मौजूद लोगों के सुझाव लिए।
कार्यक्रम की बाबत एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा आने वाली नस्लों के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि नशा एक कारोबार का रूप ले रहा जो अपराध को बढ़ावा दे रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने कहा कि नशा समाज में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहे, अपनी जड़ें जमाता जारहा है। ड्रग्स का नशा युवाओं में अपराध का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से रोकथाम को लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है। एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल ने यहां दूरस्थ कस्बा भगवानपुर क्षेत्र में पहुंचे गणमान्य लोगों को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को बचाने/सुधारने की ज़रूरत है। नशे की रोकथाम को विस्तृत चर्चा की।
मौजूद लोगों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ। उक्त कार्यक्रम में आमजन द्वारा भी खुलकर अपने विचार रखे गए। उपस्थित जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई एवं नशे को समाज से उखाड़ फेंकने की मुहिम में पुरजोर समर्थन की बात कही।
कार्यक्रम के समापन पर थाना प्रभारी रमेश तनवार ने कार्यक्रम में आये सभी पुलिस अधिकारियों व गणमान्य लोगों तथा आमजन का आभार जताया।
