• Fri. Dec 1st, 2023

इंतज़ार खत्म, जारी हुई आरक्षण की अनन्तिम लिस्ट, देखें अब आपके गांव में किस पद पर कौन लड़ सकेगा चुनाव, 25 अगस्त को आएगी फाईनल लिस्ट

ByADMIN

Aug 20, 2022

हरिद्वार। आरक्षण की अनन्तिम सूची जा

री हो गई है, ओबीसी आरक्षण के निर्धारण हेतु राज्य सरकार द्वारा बनाए गए एकल सदस्य पीठ की सिफारिश के अनुसार आरक्षण सूची जारी की गई है।
शुरू हुई आरक्षण प्रक्रिया 26 अगस्त तक संपन्न होने के बाद 27 अगस्त को आरक्षण मसौदा निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

आरक्षण प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी।
आज 20 अगस्त को आरक्षण प्रस्ताव का अनन्तिम प्रकाशन हो गया है, आरक्षण प्रस्ताव पर आपत्तियां 21 अगस्त से 22 जुलाई तक, जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण 23 अगस्त से 24 अगस्त तक, आरक्षण प्रस्ताव का फाईनल अंतिम प्रकाशन 25-08-2022 को होगा। निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन व राज्य को 26 अगस्त व निर्वाचन आयोग को 27 अगस्त को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!