• Fri. Dec 1st, 2023

बड़ी खबर: पुलिस ने दबोचे 6 वर्षीय मासूम बच्ची व उसकी माँ के गुनाहगार, दरिन्दों की तलाश में पुलिस ने किया था दिन-रात एक

ByADMIN

Jun 30, 2022

रुड़की। गत 24 तारीख को 6 वर्षीय मासूम बच्ची व उसकी मां के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहले ही दिन से जिस सोनू नामक व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर पीड़ित महिला व उसकी बच्ची को ले जाते देखा गया था उसकी गिरफ्तारी के बाद परत दर परत घटना का खुलासा होता चला गया।
एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद सिंह रावत ने सिविल लाइन कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घटना की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 तारीख की रात को कंट्रोल रूम को सूचना मिली की बच्ची के साथ एक महिला बदहवास हालत में हाईवे पर खड़ी है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने आप बीती बताई, पुलिस ने बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए आला अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार महिला व बच्ची को ले जाते दिखाई दिया। युवक की तलाश की गई, मुखबिर की सूचना पर सोनू नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस ने बताया कि उसके द्वारा महिला के साथ सोलानी पार्क के नजदीक जबरन शारिरीक सम्बन्ध बनाये,एसएससी ने बताया की महक सिंह उर्फ सोनू निवासी पुत्र सरबजीत निवासी ग्राम ईमली खेड़ा थाना पिरान कलियर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
उसने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद जैसे ही वो सुनसान जगह से बाहर निकले तो, यहां एक आल्टो कार जिस पर एक संगठन का झंडा लगा हुआ था, इसमें 4 लोग सवार थे मौके पर आ गए, महिला और उसकी बच्ची को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।
एसएसपी ने बताया कि ऑल्टो सवार 4 लोगों ने और उसकी बच्ची को नेशनल हाईवे पर एक कॉलेज से कुछ दूरी पर ले जाकर चारों ने महिला व बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पुलिस टीम ने अल्टो कार की तलाश शुरू की, जांच में पाया कि ऑल्टो महस सिंह उर्फ सोनू राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी बेलड़ा थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर के नाम पर पंजीकृत है, राजीव भाकियू का महासचिव है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उपरोक्त आल्टो कार जिसमें दो व्यक्ति जिनका नाम राजू उर्फ विक्की तोमर तथा सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेल्डा भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया की उनके साथी सोनू तेजल पुत्र यशपाल निवासी शाहपुर देवबंद, जगदीश पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर भी शामिल थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अल्टो गाड़ी को आपने कब्जे में ले लिया है।खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से 50 हज़ार के नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!